#MenToo #MensRights #PurushAayog #GenderBiasedLaws #WomenInCrime #Blog #Blogger
Monday, August 31, 2020
Sunday, August 30, 2020
Saturday, August 29, 2020
Lucknow: Depressed Daughter Shoots Mother and Brother Dead
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वीवीआईपी रेलवे कॉलोनी गौतमपल्ली में दिनदहाड़े भारतीय रेल सेवा के अफसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव घर से बरामद किया गया है। मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को अफसर की बेटी ने ही अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में बेटी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थी। हत्या के बाद उसने आईने पर लिखा था डिस्क्वालिफाइड ह्यूमन। उसमें भी गोली मारी। इसके बाद हाथ पर ब्लेड से लिखा। खुद को भी काटा। फिलहाल उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
रेलवे अफसर आरडी बाजपेई रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता है। घटना के समय वह दिल्ली में थे। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, पुलिस को शुरू से ही बेटी पर ही इस वारदात को अंजाम दिए जाने को लेकर शक था। वह डिप्रेशन में थी। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। बता दें कि वह (बेटी) एक शूटर है।
Friday, August 28, 2020
Rajasthan: Indian Idol 10 Female Contestant Falls in Love with a Married Man with 2 Kids, They Run Away, Return after Police Interference, Then Man Commits Suicide
अपनी बेहतरीन और दमदार आवाज से इंडियन आइडल 10 के मंच पर तालियां जीतने वाली रेनू नागर इन दिनों क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हैं। रेनू के ब्वॉयफ्रेंड रवि ने गुरुवार शाम को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर से सिंगर इतने सदमें में चली गईं कि उन्हें क्रिटिकल हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
रेनू और रवि एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन पिछले महीने परिवार के डर से दोनों साथ घर छोड़कर भाग गए थे। इसके बाद सिंगर के पिता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि रवि उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले भागा है। शिकायत दर्ज होने के कुछ दिनों बाद ही दोनों वापस आ गए। रवि को कस्टडी में लिया गया था मगर रेनू के स्टेटमेंट के बाद उसे छोड़ दिया गया था। इसके बाद ही गुरुवार को रवि ने जहर का सेवन कर लिया।
रिपोर्ट के अनुसार सिंगर रेनू के ब्वॉयफ्रेंड रवि नट पहले ही दो बच्चों के पिता था। वो एक शादीशुदा आदमी थे जो अपने परिवार के साथ भरतपुर में रहते थे। वहीं दूसरी तरफ रेनू अलवर राजस्थान में रहती हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ रहना चाहते थे। मगर परिवार के दबाव के चलते ऐसा नहीं हो पाया और अब दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।
Tuesday, August 25, 2020
Sunday, August 23, 2020
Muzaffarpur, Bihar: Man Commits Suicide After Talking To Wife on Teej Festival
35 वर्षीय फर्नीचर व्यवसायी मनीष सहगल ने खुदकुशी कर ली। शनिवार को पत्नी की चुनरी से पंखे में फंदे से झूलता उसका शव देख घर में कोहराम मच गया। छानबीन के लिए पहुंची पुलिस ने बताया कि पत्नी से विवाद की बात बताई जा रही है। मनीष की पत्नी ने शुक्रवार काे तीज व्रत किया था। मनीष ने उससे फाेन पर बात भी की थी। इसके बाद उसने पत्नी का फोटो हाथ में लेकर सुसाइड कर लिया। घटना से पूरे परिवार में चीख-पुकार मची है। मनीष के पिता को बेटे की माैत पर यकीन नहीं हाे रहा है। बताया जा रहा है की मनीष की शादी नेपाल में हुई थी। 6 महीने से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। तीज पर दाेनाें की फोन पर बातचीत हुई थी। फिलहाल नगर पुलिस मनीष का मोबाइल जब्त कर सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने मनीष की पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की है। पुलिस उससे गहन पूछताछ करेगी। वह इन दिनों मायके में ही है।
Saturday, August 22, 2020
Friday, August 21, 2020
UP: Woman wants divorce as husband ‘doesn’t fight with her’
A woman in Uttar Pradesh has approached the Sharia court for divorce after just 18 months of marriage, citing a bizarre reason: her husband loves her too much and does not fight with her.
A report in the Dainik Jagran said that she was fed up and could “digest” her husband showering his love on her. She said she felt suffocated in such an environment, in which her husband never shouted at her nor was he ever disappointed with her.
“Sometimes he cooks for me and also helps me in performing household chores,” the report quoted the wife as saying.
She further said that she didn’t want to live a life where her husband agrees with her over everything. “Whenever I make a mistake, he always forgives me for that. I wanted to argue with him,” she was quoted.
The Sharia court cleric dismissed her plea, calling it frivolous. After the clerk rejected her plea, the matter was raised at the local panchayat, which also reportedly could not decide on the matter.
Sunday, August 9, 2020
Shakuntala Devi - Biographical Drama Film - A Review by Jyoti Tiwari
"Shakuntala Devi" is a biographical drama film released recently. Shakuntala Devi was a prodigy who was also called "human calculator" or "human computer". But her personal life was full of controversies and ironies about which people do not know. Knowing about her personal life, we shall realize that she fits into the tag of a "radical feminist".
Here is a brilliant movie review by author and trainer Jyoti Tiwari who reveals all the gender based inflection points very well. She summarizes Shakuntala Devi's personal life like never done before.
Checkout the movie review article on below link at the Male Factor website:
Shakuntala Devi – A Big Disappointment As A Woman Prodigy