उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की वीवीआईपी रेलवे कॉलोनी गौतमपल्ली में दिनदहाड़े भारतीय रेल सेवा के अफसर की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव घर से बरामद किया गया है। मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात को अफसर की बेटी ने ही अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में बेटी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थी। हत्या के बाद उसने आईने पर लिखा था डिस्क्वालिफाइड ह्यूमन। उसमें भी गोली मारी। इसके बाद हाथ पर ब्लेड से लिखा। खुद को भी काटा। फिलहाल उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
रेलवे अफसर आरडी बाजपेई रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता है। घटना के समय वह दिल्ली में थे। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, पुलिस को शुरू से ही बेटी पर ही इस वारदात को अंजाम दिए जाने को लेकर शक था। वह डिप्रेशन में थी। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। बता दें कि वह (बेटी) एक शूटर है।
No comments:
Post a Comment